प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन योजना 2022 और योजना के लाभ (national skill development-mission)

0
34

राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा 1 जुलाई 2015 को वर्ष 2015-16 के बजट भाषण में व्यक्त प्रतिबद्धता के अनुरूप राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन को संस्थागत ढांचे प्रदान करने को स्वीकृति दी गई इसके तहत मिशन में त्रिस्तरीय उच्च अधिकार प्राप्त निर्णय लेने संबंधी संरचना होगी शीर्ष पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मिशन की गवर्निंग काउंसिल होगी जो समग्र मार्गदर्शन और नीतिगत दिशा प्रदान करेंगी कौशल विकास के प्रभार वाले मंत्री की अध्यक्षता वाली संचालन समिति गवर्निंग काउंसिल की निर्देशन परमिशन की गतिविधियों की समीक्षा करेगी कौशल विकास सचिव मिशन निर्देशक के रूप में केंद्रीय मंत्रालयों विभागों और राज्य सरकारों में कौशल संबंधी कार्यकलापों का कार्यान्वयन समन्वयक और अभिसरण सुनिश्चित करेंगे

राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन देश में कौशल गतिविधियों के कार्यान्वयन हेतु केंद्र और राज्य स्तर पर सुधार संस्थागत ढांचा प्रदान करेगा यह सर्वोच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में चुनिंदा उप मिशन भी संचालित करेगा राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी एनएसपीए राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एनएसडीसी और प्रशिक्षण निदेशालय मिशन के समग्र मार्गदर्शन में कार्य करेंगे

राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन एवं उद्यमिता नीति 2015

राष्ट्रीय कौशल विकास एवं और बता नीति 2015 का औपचारिक अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जुलाई 2015 को कौशल भारत अभियान के शुभारंभ के साथ किया था

इस नीति का विजन उच्च मानकों सहित बड़े पैमाने पर गतिमान रूप से कौशल प्रदान करते हुए सशक्तीकरण का परितंत्र सजत करना और उधमिता पर आधारित नवप्रवर्तन की संस्कृत को प्रोत्साहित करना जो देश के सभी नागरिकों की सतत अजीब का सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति और रोजगार का सर्जन कर सके

इसमें महिलाओं के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया गया है इस नीति में उद्यमिता के क्षेत्र में औपचारिक शिक्षा प्रणाली के दायरे के भीतर और बाहर संभावित उद्यमियों को शिक्षित और समर्थ बनाने की बात कही गई

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को केंद्र सरकार में पहली बार बनाए गए कौशल विकास मंत्रालय के जरिए लागू किया जाएगा इस योजना के तहत अगले 1 वर्ष में 2400000 युवाओं को विभिन्न प्रकार के रोजगार हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा इस योजना में प्रशिक्षण पाने वाले लोगों का आकलन बाहरी संस्थान की ओर से किया जाएगा ताकि प्रत्येक प्रशिक्षु को औसतन ₹8000 का आर्थिक सहयोग भी प्राप्त होगा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम अपनी साझेदार एजेंसियों के साथ मिलकर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा

कौशल ऋण योजना

कौशल भारत अभियान के महत्वपूर्ण घटक कौशल ऋण योजना के तहत अगले 5 वर्षों में 14 लाख युवाओं को 5000 से ₹300000 तक का ऋण कौशल विकास कार्यक्रम में भाग लेने हेतु उपलब्ध कराया जाएगा

इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमने कौशल विकास मिशन के जरिए कुशल भारत की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया है कौशल विकास के जरिए हम कुशल मानव शक्ति की उस कमी को पूरा सकेंगे जिससे अभी तक हमारा देश जूता आया है यहां यह रेखांकित करना उचित होगा कि कुल कार्यबल में कुशल व्यक्तियों की प्रतिशतता की दृष्टि से भारत अत्यंत पिछड़ा हुआ है भारत में प्रतिशतता का यह आंकड़ा जहां 2% से भी कम है वहीं जापान एवं कोरिया जैसे देशों में गर्म था 80 एवं 96% है अब यह पिछड़ापन दूर होगा और भारत के कुल कार्यबल में कुशल व्यक्तियों की प्रतिशतता बढ़ेगी जिससे देश की तस्वीर बदलेगी

इस अभियान के तहत ना सिर्फ कौशल उन्नयन को गति मिलेगी वहीं नए कौशलों का निर्माण होने से रोजगार के अवसरों एवं उद्यमिता में वृद्धि होगी अब वह समय आ गया है कि हमारे देश के युवा अपने हुनर की पहचान कर उनमें दक्षता प्राप्त करें और भारत को दुनिया की कौशल राजधानी का गौरव बनवाएं

इन्हे भी देखें

भारत के राष्ट्रीय राजनैतिक दल 2022

कलचुरी राजवंश स्थापना से लेकर उनके पतन तक पूरी जानकारी (kalchuri vansh in Hindi)

किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2022 | PM kisan credit card yojana 2022

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई list हुई जारी, यहाँ से देखे अपना नाम (PM awas yojna new list 2022)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here