NABARD : नाबार्ड की स्थापना कार्य , संरचना और उद्देश्य ( NABARD in hindi )

0
18
NABARD नाबार्ड की स्थापना कार्य , संरचना और उद्देश्य ( NABARD in hindi )
NABARD नाबार्ड की स्थापना कार्य , संरचना और उद्देश्य ( NABARD in hindi )

नाबार्ड ( NABARD ) भारत का एक शीर्ष ग्रामीण बैंक है। जिसे भारत के ग्रामीण क्षेत्रों , आंचलों में आर्थिक गतिविधियां करने और योजना बनाने उनका संचालन करने , की मान्यता प्राप्त है

नाबार्ड की स्थापना

देश के कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु वित्त उपलब्ध कराने हेतु एक शीर्ष संस्था की स्थापना 12 जुलाई 1982 को नाबार्ड ( राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक ) की स्थापना तत्कालीन सरकार द्वारा की गई।

नाबार्ड की स्थापना शिवरमन समिति के आधार पर की गई थी। शिव रमन समिति ने भारत के कई ग्रामीण आंचलों और क्षेत्रों का दौरा किया और अपनी रिपोर्ट दी इस रिपोर्ट के आधार पर ही भारत सरकार द्वारा नाबार्ड की स्थापना की गई। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

नाबार्ड का पूरा नाम ( NABARD full form )

नाबार्ड – राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक

NABARD – National bank for agriculture development

नाबार्ड के कार्य

  • राष्ट्रीय और ग्रामीण स्तर पर वित्त से संबधित योजनाएं बनाना उन्हें क्रियान्वयन करना।
  • ग्रामीण स्तर पर उनके विकास से जुडी गतिवधियों का संचालन करना।
  • सभी संस्थाएँ जो मूलतः जमीनी स्तर पर विकास के काम से जुड़ी है , उनकी ग्रामीण वित्तपोषण की गतिविधियों के साथ समन्वय रखना।
  • नाबार्ड ग्रामीण गतिविधयों को विकास की ओर बढ़ावा देने के लिए संस्थागत निवेश और उत्पादन लोन उपलब्ध कराते है।

नाबार्ड की पूंजी

नाबार्ड की चुकता पूंजी 100 करोड़ रूपये में भारत सरकार और भारतीय रिजर्ब बैंक का 50-50 योगदान है भारतीय रिजर्ब बैंक ने नाबार्ड की अपनी हिस्सेदारी भारत सरकार को बेच दी। और 31 मार्च 2015 को किये गए। हस्तांतरण के तहत नाबार्ड में अब भारतीय रिजर्व बैंक के केवल 0.40% हिस्सेदारी अपने पास रखी है।

कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने 2011 में कृषि क्षेत्र के ऋण को 3000 करोड़ से बढ़ाकर 5000 करोड़ कर दिया।

नाबार्ड एक नजर में

NABARD National bank for agriculture development
स्थापना 12 जुलाई 1982
अनुसंसा शिवरमन समिति की अनुसंसा
प्रथम अध्यक्ष रंजना कुमार
वर्तमान अध्यक्षडॉ जी. आर. चिंतला
ऑफिशल वेबसाइट https://www.nabard.org/
हिस्सेदारी भारत सरकार 99.60 % एवं RBI 0.40 %
मुख्यालय मुंबई

सरकारी exams में पूँछे जाने वाले प्रश्न

नाबार्ड में भारत सरकार की हिस्सेदारी कितनी है?

ans – नाबार्ड में भारत सरकार हिस्सेदारी 99.60% है।

नाबार्ड के संस्थापक कौन है?

ans – नाबार्ड की स्थापना का श्रेय शिवरामन समिति को दिया जाता है।

नाबार्ड की स्थापना क्यों की गई?

and – नाबार्ड एक अपर बॉडी है जिसकी स्थापना ग्रामीण या जमीनी स्तर पर विकास की गतिविधियों को बढ़ाना , योजनाए बनाना , और उनका संचालन करना आदि कार्य करती है।

वर्तमान में नाबार्ड के अध्यक्ष कौन है?

ans -डॉ जी. आर. चिंतला

नाबाई की स्थापना कब हुई?

ans – 12 जुलाई 1982

नाबार्ड के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

ans – रंजना कुमार

निम्नलिखित में से कौन सी समिति ने नाबार्ड की अनुशंसा की?

ans – शिव रमन समिति

नाबार्ड की स्थापना कब हुई थी इसका मुख्यालय कहां है?

ans – नाबार्ड की स्थापना 12 जुलाई 1982 को हुई। इसका मुख्यालय मुंबई में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here