आज आप जानोगे की artificial intelligence क्या है और क्यों इस क्षेत्र के विकास को को लेकर कई शोध किए जा रहे हैं दरअसल जब से computer का अविष्कार हुआ तभी से इंसानो द्वारा इसका भरपूर प्रयोग किया जा रहा है क्योंकि computer द्वारा सारे काम बड़ी ही आसानी से किए जा सकते है और बहुत ही तेजी से। इसलिए अब computer आधारित मशीन का प्रयोग भी बड़ा है जिसे मनुष्य मे मन मे यह सवाल ही की क्या Computer भी मनुष्य की तरह सोच सकता है इस पर काफी समय से मंथन किया जा रहा है। इसे Artificial Intelligence कहते है।
Artificial Intelligence और हमारा भविष्य
दिन प्रतिदिन Artificial Intelligence का इस्तमाल बढ़ता जा रहा है आजकल मनुष्य धीरे धीरे मशीनों पर ज्यादा depend होते जा रहे हैं हम अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम Artificial Intelligence को और भी ज्यादा powerfull और ज्यादा से ज्यादा advance बना रहे हैं ताकि ये हमारे मुस्किल से मुस्किल काम भी आसानी से कर सके। इस तरह हम मशीन और भी ज्यादा ताकतवर बनाते जा रहे हैं और मशीनों मे सोचने की क्षमता का विकास हो रहा है तथा इसके कारण हम धीरे-धीरे इसमे अपने आप को ढालते जा रहे है। अब यह दिन भी दूर नहीं जब मशीनों मे भी सोचने समझने की सकती का विकास हो जाएगा और इससे इंसान को काफी नुकसान होगा क्योंकि मनुष्य के कार्य काफी हद तक मशीने करेगी जिससे गरीबी और बेरोजगारी बढ़ेगी आपको यह बात थोड़ी अजीब लग रही होगी लेकिन बात बिल्कुल सत्य है कि Artificial Intelligence चाहे कितना भी हमारे लिए अच्छा हो लेकिन भविष्य मे हमे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा क्योंकि इसका यदि विकास हुआ तो किसी का भी इस पर कंट्रोल नहीं होगा यदि हमे Artificial Intelligence का भरपूर इस्तमाल करना है तो इसकी चाबी सरकारों को अपने पास रखना होगा।
What is Artificial Intelligence
तो आइए जानते हैं कि Artificial intelligence क्या और हमारे लिए क्यों जरूरी है और हम क्यों इसको इतना महत्व देते है
AI जिसे हम Artificial Intelligence के नाम से भी जानते है हिन्दी में इसका मतलब होता है क्रत्रिम दिमाग़। यह एक ऐसा simulation है जिससे मशीनों को इंसान जेसा दिमाग देना का प्रयास किया जाता हैें की यू कहें कि इंसान की तरह सोचने समझने की सकती का विस्तार किया जाता है ताकि वह इंसान की तरह सोच सके और काम कर सके।
Types of Artificial intelligence
Artificial Intelligence को मुख्यतौर पर दो प्रकार से divide किया जा सकता है
■ Weak Artificial intelligence
■ Strong Artificial Intelligence
Weak Artificial Intelligence
इस Artificial Intelligence को narrow Artificial Intelligence भी जा8ता है, इन Artificial Intelligence सिस्टम्स को इस तरह से design किया जाता है कि ये केवल एक particular टास्क ही कर सके
Example- के लिए Virtual Personal Assistants such as Apple’s Siri weak AI का अच्छा Example है
Strong Artificial intelligence
इस Artificial intelligence को general artificial intelligence भी कहा जाता है इस प्रकार के सिस्टमों मे अधिकतर मशीनों को इंसान की तरह सोचने समझने की शक्ति का विस्तार करने की कोशिश की जाती है ताकि समय आने पर इसका इस्तेमाल किया जा सके और इससे आसानी से हमारे solution निकले जा सके।
Artificial Intelligence की विचारधारा
Computer के बनने से लेकर आज तक मनुष्य Computer Systems की असली ताकत का अंदाजा नहीं लगा पाए है मनुष्य के अधिक से अधिक जानने की इच्छा से artificial intelligence के क्षेत्र मे एक क्रांति सी ला दी है इन्सान के मन ये विचार चल रहा हैं कि मशीन भी इंसान के जैसे सोच सकती है मनुष्य इसी सोच के कारण Artificial Intelligence इजाद हुआ इसका उद्देश्य केवल इतना ही था कि क्या मशीने भी इंसानो के दिमाग के जैसे सोच सकती है कि नहीं और यदि यह हो सकता है तो हम मशीनों को इंसानो के जेसे बुद्धिमान बनाने की सोच सकते है और इसका विकास भी कर सकते है
Artificial intelligence के लक्ष्य
• एक्सपर्ट सिस्टम्स बनाना कुछ ऐसे system तैयार करना जिससे Artificial Intelligence को प्रदर्शित किया जा सके Intelligence बिहेवियर को को समझा जा सके।
• साइंटिस्ट्स Human Intelligence को मशीन इंटेलिजेंस में परिवर्तित करने का प्रयास कर रही है यदि ऐसा हो जाता है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लक्ष्य को काफी हद तक प्राप्त किया जा सकता है जिससे कि मशीनों में सोचने समझने की शक्ति का विकास हो जाएगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लक्ष्य प्राप्त हो सकेगा
• वुमन एंपावरमेंट बढ़ाना जिससे कि कार्य क्षमता का विकास हो और कार्यों को आसानी से बहुत कम समय में किया जा सके
• ह्यूमन पावर बिल्ड करना मनुष्य के कार्यों को आसानी से एवं तुरंत रूप में किए जाने को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है
Artificial intelligence के अनुप्रयोग
●Artificial Intelligence in healthcare
Artificial Intelligence का आज के time मे सबसे ज्यादा उपयोग healthcare सेक्टर मे सबसे ज्यादा किया जा रहा हैें क्योंकि मानना यह है कि लोगों को अच्छे से अच्छा इलाज मिल सके और कम कीमतों पर यह इलाज किया जा सके इसलिए अब अधिकतर hospitals companies Artificial Intelligence का उपयोग कर रहे जिससे मशीनों के जरिए इलाज किया जा सके इस तरह AI के कारण हेल्थ केयर industry मे क्रांति सी आ गई है I
● Artificial intelligence in business.
Artificial intelligence के आने से क्षेत्र में एक क्रांति सी आ गई है बहुत से कार्य मशीनों द्वारा किए जाते हैं और उन्हें कम समय में और सटीक तरह से किया जाता है यह इसलिए हो पाया है क्योंकि एआई का क्षेत्र में विस्तार होगा अधिकतर चीजें मशीनें क्रश हो गई कंप्यूटरीकृत हो गई और कस्टमर ग्राहक के लिए या वेस्ट में कम समय कम दाम और अच्छी से अच्छी चीजें उपलब्ध कराने का बेहतर माध्यम आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही है इस कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने से बिजनेस के क्षेत्र में काफी हद तक विस्तार हुआ है अधिकतर दुकानें अब ऑनलाइन हो चुकी हैं और जो नहीं है वह अपनी दुकाने ऑनलाइन करने की तैयारी में है यह एआई का ही फायदा है कि आज हम इस हद तक अपनी टेक्नोलॉजी को बढ़ाने में सक्षम हुए।
●Artificial Intelligence in education
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एजुकेशन के क्षेत्र में काफी हद तक विकास हुआ है आज स्टूडेंट घर बैठे अच्छे से अच्छे टीचर से पढ़ सकते हैं उनसे गाइडेंस ले सकते हैं और अपना विकास कर सकते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से पहले स्टूडेंट हो अपने गांव या शहर सेेे दूर जा पढ़ना पड़ता था लेकिन अब आई की मदद से यह चीजें हमें घर बैठे ही उपलब्ध हो जाती हैं इस कारण एजुकेशन के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बहुत बड़ा योगदान रहा है कॉल यह योगदान और भी बढ़ रहा है क्योंकि कोरोनावायरस महामारी को लेकर जब स्टूडेंट अपने घरों में थे तब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से ही स्टूडेंट को पढ़ाया जा सका उनका विकास करने में सहायता मिली इस कारण कोरोनावायरस फैलने के बाद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का महत्त्व इस क्षेत्र में अधिक बड़ा है कर AI की मदद से अब automate grading किया जा सकता है जिससे की educators को ज्यादा time मिल सके बच्चों को पढ़ने में. AI की मदद से कोई भी छात्र को अच्छी तरह से inspect किया जा सकता है, क्या उसकी जरुरत है, किन किन subjects में वो wealk हैं इत्यदि ताकि उस छात्र का सही तरीके से मदद की जा सके
आजकल AI Tutors की मदद से Students घर बैठे ही सभी चीज़ों का हल ढूंड ले रहे हैं. इससे उनकी पढ़ने में interest भी काफी बढ़ रही है
● Artificial Intelligence in finance
AI की हेल्प से फाइनेंस इंडस्ट्रीज को काफी हद तक फायदा हुआ है क्योंकि फाइनेंस इंडस्ट्री अब पूरा ऑनलाइन हो चुकी है सारे काम कंप्यूटर की हेल्प से ही किए जा रहे हैं तथा इस क्षेत्र में कंपनियों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए एआई की हेल्प लेकर ही गुजरना पड़ेगा इस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस क्षेत्र में विशेष योगदान है
● Artificial Intelligence in law
लौकी क्षेत्र में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि इस क्षेत्र में डॉक्यूमेंट को संभाल कर रखना बहुत जरूरी होता है और इस कार्य को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से डॉक्यूमेंट फॉर्म में संभाल कर रखा जाता है जिससे कि इस क्षेत्र में कब डॉक्यूमेंट को लेकर काफी हद तक चिंता मिटी इस कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का लौकी क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है
पहले ये documents की processing बहुत ही चिंता पैदा करने वाली काम थी पर अब AI के मदद से अब ये documents की processing बड़ी आसानी से कर दी जाती है इससे काम बड़े ही efficient तरीके से चलता .
● AI in manufacturing
AI के कारण मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में क्रांति सी आ गई है जिस काम को पहले हम बहुत से लोगों की मदद से कर पाते थे अब वह काम मशीनों द्वारा बहुत ही कम समय में और कुछ ही लोगों के जरिए करवा सकते हैं जिस कारण मशीनों से होने वाले काम तस्ते कम दामों में और कम लागत से कार्य करवाए जा सकते है
important FAQ
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के खोजकर्ता कौन है?
जॉन मैकार्थी
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्या फायदे हैं?
आर्टिकल देखें।
आज आप जाना कि Artificial intelligence क्या है इसका हमारी life क्या उपयोग है और क्यों इसको इतना महत्व दिया जा रहा तो यह article आपके लिए कितना उपयोगी रहा कृपया यह comment box मे जरूर बताये