कम्प्यूटर से संबधित प्रतियोगी परीक्षाओ में पूंछे जाने वाले प्रश्न जो कभी न कभी किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा SSC , POLIC ,पटवारी , SI , MPPSC ,UPSC इत्यादि परीक्षाओं में पूंछे गए है और आगे भी पूंछे जाने की सम्भावना है
ALU का पूर्ण रूप क्या है
Arithmetic Logic Unit
कंप्यूटरों में किसके द्वारा इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है ?
CPU
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में EDP का पूर्ण रूप क्या है ?
इलेक्ट्रॉनिक डाटा प्रोसेसिंग
कंप्यूटर प्रोसेस में इंफॉर्मेशन को क्या कहा जाता है ?
डेटा
दुनिया का सबसे तेज कंप्यूटर कौन सा है ?
फुगाकू सुपर कंप्यूटर
सामान्य रूप से प्रयोग किया जाने वाला कंप्यूटर कौन सा है ?
डिजिटल कंप्यूटर
विश्व के पहला सुपर कंप्यूटर का क्या नाम है ?
CDC 6600
किस पीढ़ी के कंप्यूटरों को माइक्रोप्रोसेसर कहते है
चतुर्थ पीढ़ी
कंप्यूटर के कीबोर्ड में कितने Function Key होते हैं
12
CD को कंपैक्ट डिस्क के अलावा और किस नाम से जाना जाता है
ऑप्टिकल डिस्क
सजना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में आई.बी.एम. का पूर्ण रूप क्या है
इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
जब किसी प्रोग्राम को चित्र के रूप में प्रदर्शित किया जाता है तो उसे क्या कहा जाता है
फ्लोचार्ट
बेसिक कंप्यूटर भाषा का विकास किसने किया था
जॉन. जी. कैमी
इंटरनेट में प्रयोग होने वाली कंप्यूटर भाषा को क्या कहा जाता है
जावा ( JAVA )
कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं
बिट
बाइनरी नंबर सिस्टम में कितने अंक होते हैं
2
कंप्यूटरों में सूचनाओं को किस रूप में एकत्रित किया जाता है
डिजिटल डाटा
सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में DOS का पूर्ण रूप क्या है
Disk Operating System
किसके तकनीक के द्वारा कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में संबंध स्थापित किया जाता है
इंटरफेस
Tally सॉफ्टवेयर का प्रयोग किसके लिए किया जाता है
एकाउंटिंग
कोई भी उपयोगकर्ता किस ऑपरेटिंग सिस्टम के माध्यम से एक साथ कई कंप्यूटरों को ऑपरेट कर सकता है
टाइम शेयरिंग
C.D.A का पूर्ण रूप क्या है
Computer Added Design
कंप्यूटर प्रौद्योगिकी क्षेत्र HTML का पूर्ण रूप क्या है
Hyper Text Mark Up Language
किसी भी वेबसाइट के एड्रेस को क्या कहा जाता है
यूआरएल
भारत में इंटरनेट की सुविधा किस वर्ष शुरू हुई
वर्ष 1995
कंप्यूटर के मुख्य सिस्टम बोर्ड को क्या कहा जाता
मदर बोर्ड
इंटरनेट पर भेजे जाने वाले संदेश या मेल को क्या कहा जाता है
ई-मेल
किसी चलते हुए कंप्यूटर या प्रोग्राम का अचानक से बंद हो जाना क्या कहलाता है
क्रैश
इंटरनेट का जनक किसे माना जाता है
Vint Cer
USB के खोजकर्ता कौन हैं
अजय भट्ट
कंप्यूटर की मुख्य मेमोरी कौन सी होती है
रैम और रोम
MICR का पूर्ण रूप क्या है
Magnetic Ink Character Reader